अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल की एक मस्जिद में मंगलवार शाम को आत्मघाती हमला हुआ है। मस्जिद में शाम के नमाज़ के वक़्त बम विस्फोट हुआ। बम धमाका होने से मस्जिद के इमाम की मृत्यु हो गई है। इमाम के अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनकी स्थिति अब भी नाज़ुक बताई जा रही है।

अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने आत्मघाती हमले की घटना की जानकारी दी है। मंगलवार को अफगानिस्तान के समयानुसार शाम तकरीबन 7.25 बजे राजधानी काबुल की एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। मस्जिद में बम विस्फोट तब किया गया जब नमाज़ का समय हो चुका था। हमले के दौरान मस्जिद के इमाम मोहम्मद अयाज़ नियाज़ी मस्जिद में ही मौजूद थे। बम धमाके में वे घायल हो गए जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

किसी संगठन ने नहीं ली हमले की ज़िम्मेदारी

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरीयान ने अफ़ग़ानिस्तानी मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि राजधानी काबुल की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए अभी तक कोई संगठन सामने नहीं आया है। हालंकि उन्होंने कहा कि आईएस के कुछ संगठन हाल के कुछ दिनों से राजधानी काबुल को अपने निशाने पर बनाए हुए है। कुछ सप्ताह पहले से काबुल में आईएस संगठनों द्वारा हमले होते रहे हैं। पूर्व में भी आईएस के संगठन अफ़ग़ानिस्तान में मस्जिदों को निशाना बनाते आए हैं। ऐसे में शक की सुई आईएस की तरफ घूमती नज़र आ रही है। हालांकि अब तक इस आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।