भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9304 नए मरीज मिले हैं वहीं 260 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों में एक दिन में यह अबतक का सबसे बढ़ोतरी है। गृह मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 2,16,919 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 6,075 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,06,737 है। राहत की बात ये है कि देशभर में अबतक कुल 1,04,107 मरीज इस महामारी जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं।

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से अबतक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड नए केस मिले हैं व मौतें हुईं हैं। गृह मंत्रालय के डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 260 संक्रमितों की मौत हुई है वहीं 804 लोग ठीक हुए हैं। इस महामारी ने भारत में अबतक कुल 6,075 लोगों की जान ली है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में करीब 1,39,485 सैंपल की जांच हुई है वहीं अबतक कुल 42,42,718 सैंपल जांच किए गए हैं। दुनियाभर में इस महामारी से अबतक 63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं वहीं 3 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

भारत विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में अब सातवें स्थान पर आ गया है। इसी के साथ भारत ने फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में सबसे आगे अमेरिका है जहां 18 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए हैं, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों की मृतु हो चुकी है। फिलहाल जबतक इसकी कोई कारगर दवा या वैक्सीन नहीं बन जाती तबतक लोगों को सुरक्षित रहने की जरूरत है।