भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर दो लाख के करीब जा पहुंचा है। पिछले तीन दिनों से लगातार भारत में आठ हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। देशभर में अबतक कुल 5598 लोगों ने इस महामारी से अपनी जानें गंवाई हैं। पिछले 24 घण्टों में भारत मे कुल 8,171 नए मामले आए हैं वहीं 204 लोगों की मृत्यु हुई है।

पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बेतहाशा वृध्दि हो रही है। हर दिन यह आंकड़ा पुराने रिकार्ड्स तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,171 नए मामले आए जब‍कि 1 जून को 8,392 नए केस आए थे। 30 मई के आंकड़े देखे तो 7,964 नए मामले के साथ 264 मौतें हुई थी। भारत में अबतक कुल 1 लाख 98 हजार 706 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं, जिसमें 95 हजार 526 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं वहीं 5,598 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल कोरोना के कुल 97 हजार 581 एक्टिव केस हैं।

 

 

कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाले भारत के राज्यों में शीर्ष पांच पर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात व राजस्थान हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,361 नए मामलों के साथ अबतक कुल 70,013 केस सामने आए हैं। वहीं तमिलनाडु और दिल्ली में अबतक कुल कोरोना के मामले क्रमशः 23,495 और 20,00 हैं।

भारत विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में अब सातवें स्थान पर आ गया है। इसी के साथ भारत ने फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में सबसे आगे अमेरिका है जहां 18 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए हैं, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों की मृतु हो चुकी है। फिलहाल जबतक इसकी कोई कारगर दवा या वैक्सीन नहीं बन जाती तबतक लोगों को सुरक्षित रहने की जरूरत है।