दुनियाभर में कोरोना से 1 करोड़ 74 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।  मरने वालों की संख्या 5 लाख पहुंच गई है। 54 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना का आंकड़ा सवा पांच लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,906 नए मरीज मिले हैं, वहीं 410 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एक दिन में नए केस आने के मामले में यह अबतक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 5,28,859 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 16,095 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2,03,051 है। राहत की बात ये है कि देशभर में अबतक कुल 3,09,713 मरीज इस महामारी से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण के शनिवार को अबतक के रिकॉर्ड सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं। वहीं देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन 15 हजार से ज्यादा की वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटे में 410 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी ने भारत में अबतक कुल 16,095 लोगों की जानें ली है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 27 जून तक कुल 82,27,802 सैंपल की जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 2,31,095 सैंपल जांचे गए। दुनियाभर में इस महामारी से अबतक 1 करोड़ 86 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

पिछले 7 दिनों में 1 लाख से ज्यादा नए मामलों के साथ भारत विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है। भारत ने ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में सबसे आगे अमेरिका है जहां 25 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के चपेट में आए हैं, जिसमें एक लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील का नंबर आता है जहां संक्रमितों का संख्या 13 लाख 15 हजार से ज्यादा है वहीं 57 हजार से ज्यादा मौतें हुई है। तीसरे पायदान पर रूस है जहां 6 लाख 2 हजार केस हैं।