गूगल ने अपने प्ले स्टोर से दो इंडियन App ‘रिमूव चाइना’ और ‘मित्रों ’ को हटा दिया है। इसका सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है। विरोध के बाद गूगल की ओर से सफाई जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि गूगल की नीतियों के उल्लंघन की वजह से एप हटाए गए हैं। गूगल के प्रवक्ता का कहना है कि गूगल प्ले स्टोर की वैश्विक नीतियां हमारे उपभोक्ताओं को सुरक्षित अनुभव देने के लिहाज से तैयार की गई हैं। साथ ही यह डेवलपर्स को भी सफल होने की सुविधा देती हैं। जब भी हमें इन नीतियों के उल्लंघन का पता चलता है तो हमारे पास डेवलपर के साथ मिलकर उससे जुड़े उपायों की एक स्थापित प्रकिया है। जिसके तहत ये कार्रवाई हुई है।

आपको बता दें कि ‘रिमूव चाइना एप’ को जयपुर की वनटच एप ने विकसित किया था। वहीं गूगल ने वीडियो शेयर करने वाले ‘मित्रों एप’ को मिनिमम फंक्शनैलिटी और स्पैम से जुड़ी गाइडलाइन्स के उल्लंघन के आरोप में प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। देश में मित्रों एप को ‘टिकटॉक’ एप का इंडियन वर्जन बताकर पब्लीसिटी की जा रही थी। गौरतलब है कि पहले कोरोना और फिर भारत की सीमा पर चीन की हरकतों से नाराज भारतीयों ने रिमूव चाइन एप को अपने मोबाइल पर डाउन लोड करने की मुहिम चलाई थी। 'रिमूव चाइना ऐप' को कुछ ही हफ्तों में 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। चीन विरोधी भावनाओं के बीच लोकप्रिय ये एप काफी पॉपुलर हो रहे थे।