महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में अब तक तकरीबन 1 लाख 64 हज़ार के आस पास लोग कोरोना से संक्रमित जो चुके हैं। वहीं 7,429 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मौत हो चुकी है। ऐसे में राज्य की उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र में लॉक डाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है।

ज़रूरी दुकानों के अलावा अन्य दुकानें भी खुलेंगी
महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि मेें ज़रूरी दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को भी खोलने का निर्देश दिया है। हालांकि जो दुकानें अत्यंत आवश्यक नहीं है उन्हें रोटेशन के आधार पर खोला जा सकेगा।

कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में, बंगाल में भी लॉक डाउन 31 जुलाई तक
इस समय देश भर में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार के पास लॉकडाउन को बढ़ाने के अलावा अन्य दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा था। महाराष्ट्र के अलावा बंगाल सरकार ने भी लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है।