ढ़ाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो विलेज एरिया में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी उड़ानों का संचालन तत्काल रोक दिया है। यह हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे घटी। इस दौरान आयातित माल से भरी इमारत में अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में लपटें पूरी इमारत में फैल गईं और आसमान तक काला धुआं दिखाई देने लगा।

यह भी पढ़ें:पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटर समेत 37 की मौत, पाक रक्षा मंत्री ने भारत पर फोड़ा ठीकरा

आग लगते ही मची अफरातफरी
कार्गो विलेज एरिया एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास स्थित है। यहां आयात-निर्यात का सामान रखा जाता है। मौके पर मौजूद वॉयेजर एविएशन कंपनी के ड्राइवर मोहम्मद रसेल मोल्लाह ने बताया कि जब आग लगी वे गेट से करीब 100 मीटर की दूरी पर थे। उन्होंने तुरंत गाड़ी हटाई और अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग घिर गई।

आग की लपटें देख फायर सर्विस, बांग्लादेश वायुसेना, नौसेना और सिविल एविएशन अथॉरिटी की टीमें मौके पर पहुंचीं। कुल 28 दमकल की गाड़ियां तुरंत आग बुझाने के काम में जुट गईं। इस दौरान आसपास के इलाकों में ट्रैफिक रोक दिया गया। फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जाशिम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। लेकिन लपटों के तेज होने की वजह से इसपर नियंत्रण पाने में दमकल की टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:भोपाल में पटाखा गन से बच्चे की आंख झुलसी, AIIMS ने दिवाली के लिए जारी की एडवाइजरी

विमानों का रूट बदला गया
सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट की सभी लैंडिंग और टेकऑफ अस्थायी रूप से रोक दी गई। अब तक 9 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया जा चुका है। इनमें 8 फ्लाइट्स चटगांव और 1 फ्लाइट सिलहट एयरपोर्ट भेजी गई है। इनमें दिल्ली, मुंबई, बैंकॉक, शारजाह और कुआलालंपुर की उड़ानें शामिल हैं। इंडिगो की दिल्ली से ढाका आने वाली फ्लाइट को कोलकाता भेजा गया। जबकि कैथे पैसिफिक की हांगकांग वाली उड़ान हवा में ही चक्कर काटती रही।

अधिकारियों के अनुसार, आग आयात कार्गो कॉम्प्लेक्स में लगी थी। जहां 12 गेट और तीन मुख्य एंट्री पॉइंट हैं। आग गेट नंबर 3 के पास के हिस्से में शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। अंदर रखे हजारों टन इंपोर्टेड सामान के जलने की आशंका भी जाताई जा रही है। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुष्टि की है कि सभी विमान सुरक्षित हैं और उन्हें हैंगर से हटा कर सुरक्षित क्षेत्र में खड़ा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:पराली जलाने पर कानूनी कार्रवाई से राहत की मांग, मंडला में किसानों में निकाली ट्रैक्टर रैली

एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद मसूदुल हसन मसूद ने बताया कि आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग के कारणों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय टीम गठित की जाएगी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद कार्गो एरिया के ऊपर घना काला धुआं छा गया। इसकी वजह से हवा की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई। पर्यावरण विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इससे आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।