वॉशिंगटन। अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। कमला हैरिस ने इस दौरान कहा कि दुनियाभर में लोकतंत्र को खतरे में है। अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा कि भारत में लोकतांत्रिक सिद्धांतो और संस्थाओं की रक्षा करें। पीएम मोदी ने इस दौरान कमला हैरिस को भारत आने का न्योता दिया।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कमला हैरिस ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने-अपने देशों और दुनिया भर में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और संस्थानों की रक्षा करें। अपने देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जो करना चाहिए, उसे जरूर करें। ये लोकतंत्र की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है और नागरिकों के हित में होगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारत को लगा बड़ा कूटनीतिक झटका, AUKUS में भारत की एंट्री पर रोक

पीएम मोदी से कमला हैरिस ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन सहित कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। हैरिस ने भारत को अमेरिका का स्वाभाविक साझेदार बताया और कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी म नेतृत्व में भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे। उन्होंने कहा, 'इतिहास में, हमारे देशों ने एक साथ काम किया है और एक सुरक्षित और मजबूत दुनिया बनाने के लिए एक साथ खड़े हुए हैं।'

बता दें कि पीएम मोदी और कमला हैरिस के बीच यह पहली मुलाकात थी। इसके पहले कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पीएम मोदी ने कमला हैरिस से फोन पर बातचीत की थी। पीएम मोदी ने कोविड महामारी के दौरान कमला हैरिस की मदद को याद करते हुए कहा कि जब हमारा देश कोविड महामारी से जूझ रहा था। उस वक़्त कमला हैरिस के एकजुटता व्यक्त करने वाले शब्द मुझे याद हैं।

यह भी पढ़ें: पेगासस जासूसी कांड में कमेटी का गठन करेगा सुप्रीम कोर्ट, अगले हफ्ते आ सकता है आदेश

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अमेरिका की सरकार एवं कंपनियां और प्रवासी भारतीय समुदाय कोरोना महामारी से इस कठिन मुकाबले में काफी मददगार रहे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कमला हैरिस को दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि, 'भारत के लोग आपका स्वागत करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मैं आपको भारत आने का निमंत्रण देता हूं।'