शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माता टीला डैम में नाव डूबने से सात लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। SDRF की टीम ने 6 शवों को निकाला है। जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। सीएम मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
बताया जा रहा है कि जिले के रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम 4.45 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर होली की फाग के लिए जा रहे थे। मंदिर तक पहुंचने से पहले ही नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह 8 लोगों को बचा लिया था। जबकि सात लोग को नहीं बचाया जा सका।
इसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा तलाशी अभियान शुरू की गई। SDRF ने एक-एक कर 6 शव निकाल लिए हैं। जबकि 15 जवान लापता एक अन्य की तलाश कर रहे हैं। मृतकों में 55 वर्षीय शारदा लोधी, 40 वर्षीय लीला लोधी, 35 वर्षीय रामदेवी, 14 वर्षीय चाइना लोधी, 7 वर्षीय कान्हा लोधी और 8 वर्षीय भूरा लोधी शामिल हैं। जबकि 15 वर्षीय कुमकुम लोधी के शव की तलाश जारी है।
हादसे में बचे नाविक प्रदीप लोधी के मुताबिक, सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर ही टेंट लगाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्थाई व्यवस्था की है। यहां डॉक्टरों की टीम शवाें के पोस्टमार्टम करेगी।
सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, 'नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।'
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा, 'शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की घटना दुखद है। कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।'