देवास| इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह दुलवा फांटा के पास एक तेज रफ्तार यादव बस ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी, जिससे मालसगोदा निवासी 55 वर्षीय मांगीलाल माल्या (गुर्जर) की मौके पर ही मौत हो गई। मांगीलाल हरदा के बिछोला में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे और लवरास की ओर से अंडरपास के रास्ते हाईवे पर पहुंचे थे। तभी हरदा से इंदौर जा रही MP 09 PA 0741 बस ने उन्हें कुचल दिया।
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। मांगीलाल का ससुराल पास के गांव में होने के कारण बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही नेमावर थाना प्रभारी, एसडीओपी आदित्य तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। प्रभारी एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने बताया कि देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने रेडक्रॉस से एक लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है, वहीं हाईवे निर्माणकर्ता कंपनी की ओर से दो लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढे़ं: सीहोर: भोपाल-इंदौर हाईवे पर शराब से भरा ट्रक पलटा, आग लगने से एक की मौत, एक लापता
पुलिस द्वारा बस चालक के खिलाफ नेमावर थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। प्रशासन द्वारा मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए खातेगांव के शासकीय अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है और कई जगह सड़क की हालत खराब है। इसके बावजूद बसों की रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं।