सीहोर: भोपाल-इंदौर हाईवे पर शराब से भरा ट्रक पलटा, आग लगने से एक की मौत, एक लापता
भोपाल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और पलटते ही उसमें आग लग गई। हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति अभी तक लापता है।

सीहोर| जिले के ग्राम कोठरी में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। भोपाल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और पलटते ही उसमें आग लग गई। हादसे में ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति अभी तक लापता है। ट्रक में लदी शराब की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार ट्रक में मैकडॉवेल नंबर 1 ब्रांड की शासकीय अंग्रेजी शराब भरी हुई थी, जिसे इंदौर के बड़वाह से जबलपुर स्थित शासकीय वेयरहाउस ले जाया जा रहा था। ट्रक क्रमांक MP28 H1489 जब ग्राम कोठरी के पास पहुंचा तो हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आष्टा थाना पुलिस और चौकी अमलाहा की टीम मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढे़ं: भोपाल स्थित भेल परिसर में भीषण आग, ऑयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
घटनास्थल पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान भोपाल निवासी जावेद अली के रूप में की जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। वहीं, ट्रक मालिक विनय तिवारी, निवासी पिपरिया ने बताया कि ट्रक में चालक और क्लीनर सवार थे। क्लीनर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना पर सब इंस्पेक्टर अविनाश भोपले ने बताया कि मृतक ट्रक से बाहर गिर गया था और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आशंका है कि वह आग से बचने के लिए ट्रक से कूदा होगा। हादसे में ट्रक में रखी लाखों की शराब भी जलकर नष्ट हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।