पन्ना। अजयगढ़ तहसीलदार उमेश तिवारी को लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सागर लोकायुक्त पुलिस ने तहसीलदार को सर्किट हाउस में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तहसीलदार ने जमीन के हस्तांतरण के एवज में फरियादी से एक लाख रुपए मांगे थे।

फरियादी ने मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त से की, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर रिश्वतखोर तहसीलदार को पकड़ने का प्लान तैयार किया। फरियादी का नाम अंकित मिश्रा है। उनका कहना है कि तहसीलदार ने उनके चाचा के प्लॉट के हस्तातंरण के बदले घूस मांगी थी।

आरोप है कि अंकित तहसीलदार उमेश तिवारी के कहने पर उसे एक लाख रुपए देने सर्किट हाउस के कमरा नंबर तीन पर पहुंचा था। जिसके बाद तहसीलदार उमेश तिवारी द्वारा पैसे लेते ही लोकायुक्त पुलिस पहुंची और उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर आऱोपी तहसीलदार से पूछताछ शुरू कर दी है।