जावरा। रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।पुलिस ने ग्राम चिकलाना में संचालित एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। गुरुवार–शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे पुलिस ने मस्जिद के पीछे स्थित एक मकान पर छापा मारकर इस नेटवर्क को उजागर किया।
पुलिस के मुताबिक, जिस मकान पर छापा मारा गया वह दिलावर खां का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यहां बीते लगभग एक साल से अवैध रूप से एमडी ड्रग बनाया जा रहा था। छापे के दौरान पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर छावनी में तब्दील कर दिया ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या फरारी को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें:भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, CISF ने डॉग स्क्वायड के साथ चलाया चेकिंग अभियान
कार्रवाई के दौरान मौके से करीब दस किलो से ज्यादा एमडी ड्रग बरामद की गई है जिनकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इसके अलावा केमिकल से भरे कई ड्रम, एमडी ड्रग तैयार करने में उपयोग होने वाले उपकरण और हथियार भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यहां बड़े पैमाने पर एमडी तैयार कर उसकी सप्लाई की जा रही थी।
पुलिस ने मौके से 10 से अधिक लोगों को भी हिरासत में लिया है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े पूरे नेटवर्क की कड़ियां सामने लाई जा सकें। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ और आगे की जांच में और भी नाम उजागर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:कोल्ड ड्रिंक पीकर नहीं बढ़ी रफ्तार, युवक ने सलमान-ऋतिक पर कंज्यूमर कोर्ट में किया केस
इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक लाल, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, सीएसपी जावरा युवराज सिंह चौहान के साथ जावरा और कालूखेड़ा थाना पुलिस तथा भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद थे। क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया था। साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भोपाल से पूरी कार्रवाई पर लगातार नजर बनाए हुए थे। भोपाल में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर वे रात भर पल-पल की जानकारी लेते रहे और विशेष टीमों को आवश्यक निर्देश देते रहे। जानकारी के अनुसार, पुलिस की विशेष टीमें पिछले तीन दिनों से इस अवैध फैक्ट्री को लेकर लगातार रेकी कर रही थीं। पुख्ता इनपुट मिलने के यह छापा मारा गया।
यह भी पढ़ें:केरल स्थित SAI हॉस्टल में दो नाबालिग लड़कियों की मौत, एक ही कमरे में फंदे से लटके मिले शव
फिलहाल जब्त की गई एमडी ड्रग, केमिकल और हथियारों की गिनती और परीक्षण की कार्रवाई जारी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता है और जांच आगे बढ़ने के साथ इस अवैध कारोबार के पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाएगा।