मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता अरुण यादव ने राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया है। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने अपनी पार्टी के एक और बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा है। अरुण यादव ने अपने एक ट्वीट में दोनों ही बागी नेताओं को मौकापरस्त बताते हुए इनकी तुलना भारतीय इतिहास के दो सबसे बड़े गद्दार जयचंद और मीर जाफर से की है।



पूर्व लोकसभा सांसद अरुण यादव ने कांग्रेस पार्टी को दगा देने वाले सिंधिया और पायलट पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इतिहास में मौकापरस्त लोगों की तुलना मीर जफ़र और जयचंद से की जाती है। यादव ने कहा है कि समय सिर्फ उनको याद रखता है जो मुश्किल हालात में भी साथ खड़े होते हैं।





 



सिंधिया और पायलट को राहुल गाँधी ने पहचान दिलाई 



अरुण यादव ने सिंधिया और पायलट के ऊपर जमकर बरसने के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की तारीफ़ की है। यादव ने कहा है कि राहुल गाँधी ने ही सिंधिया और पायलट जैसे लाखों नौजवानों को राजनीति में पहचान दिलाई है। इसलिए मेरा नेता तो राहुल गाँधी ही हैं।