इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर लगातार कई वर्षों से स्वच्छता का ताज अपने नाम कर रहा है। लेकिन अब इन्दौर ने एक और नया कीर्तिमान रचा है। इंदौर को अब स्वच्छ वायु अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है। यानी इंदौर को देश में सबसे स्वच्छ हवा वाले शहर का अवार्ड मिल है।

इंदौर को यह पुरस्कार देने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव को दिल्ली में पुरस्कार के लिए बुलाया गया था।
मंगलवार दोपहर को आयोजित एक समारोह में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह सम्मान दिया। खास बात रही कि इंदौर ने 200 में से 200 अंक हासिल कर स्वच्छ वायु के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें: इंदौर में गोल्डन स्कूल को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, परिसर को तत्काल कराया गया खाली

इंदौर ने स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी बेहतरीन कार्य का परिचय दिया है। इस दौरान इंदौर मेयर भार्गव ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा इंदौर को वेटलैंड सिटी का दर्जा दिया गया है। इसका प्रमाण-पत्र भी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा इसी कार्यक्रम में दिया गया। उन्होंने कहा कि एक साथ दो बड़े राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिलना इंदौर के लिए गर्व और खुशी की बात है, जिसे सेलिब्रेट किया जाएगा।