भोपाल। राजपूत महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में बीजेपी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दोबारा माफी मांगी है। सिंह ने इस बार हाथ जोड़कर क्षमा याचना की है। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह के बयान देने वालों को हम क्षमा नहीं करेंगे। हालांकि, करणी सेना व क्षत्रिय महासभा अभी भी मंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर अड़ी हुई हैं।



दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने आज बिसाहूलाल को सीएम हाउस तलब किया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। इसके बाद बिसाहूलाल ने हाथ जोड़कर माफी मांगने का वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि, 'मैंने जीवन भर माताओं बहनों का सम्मान किया है मेरे एक वक्तव्य के कारण उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं।' 





मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस संबंध में वीडियो जारी कर कहा है कि इस तरह के बयान देने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'अभी मैंने सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी को बुलाया था, उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। मैंने चेतावनी दी है कि ऐसे ऐसे वक्तव्य किसी भी हालत में नहीं आने चाहिए। व्यक्ति कोई भी हो, यदि इस तरह की भावनाओं का प्रकटीकरण करेंगे, जिससे गलत संदेश जाये, तो हम क्षमा नहीं करेंगे। BJP के कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को भी मर्यादा का पालन करना पड़ेगा।' 





इसके पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं। हालांकि, करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के रुख में कोई नरमी नहीं आई है। करणी सेना ने खुलेआम चेतावनी दी है कि बिसाहूलाल जहां भी जाएंगे वहां उनका मुंह काला कर जूतों से स्वागत किया जाएगा। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में करणी सैनिकों का हंगामा भी देखने को मिला है।



यह भी पढ़ें: बिसाहूलाल की माफी करणी सेना के लिए नाकाफी, भाजपा मुख्यालय में घुसकर मंत्री को घेरा



मामले पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भोपाल के जिलाध्यक्ष संजय सिंह बैंस ने कहा है कि हाथ पैर जोड़ने से काम नहीं चलेगा, शिवराज तत्काल अपने मंत्री से इस्तीफा लें। अन्यथा हम जगह-जगह पर बिसाहूलाल को सबक सिखाएंगे। सिंह ने बताया कि रविवार रात 9 बजे क्षत्रिय समाज के कई संगठनों के नेता बैठक करेंगे। इस दौरान हमारी आगे की रणनीति तय होगी।