रीवा। मध्य प्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा की काफी फजीहत हो रही है। प्रदेशभर में भाजपा की विकास यात्रा को जनता का विरोध सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रीवा जिले एक अजीबोगरीब दृश्य सामने आया है। यहां विकास यात्रा के दौरान भाजपा विधायक सपेरा बन गए। उन्होंने जनता को रिझाने के लिए गले में सांप लपेटकर बीन बजाना शुरू कर दिया।



दरअसल, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी अपने क्षेत्र में निकल रही विकास यात्रा में शामिल हुए थे। वे रविवार दोपहर में पटहट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और यहां लोगों को संबोधित किया। इस दौरान एक सपेरा भी वहां पहुंचा था। फिर क्या था विधायक ने सपेरे से सांप मांगकर अपने गले में लपेट लिया। इसके बाद वे जनता के सामने बीन बजाने लगे। इस दौरान मंच पर इलाके के जनपद अध्यक्ष मीनू आदिवासी समेत भाजपा के दूसरे कई क्षेत्रीय नेता भी मौजूद थे।





इस दौरान सपेरे ने भाजपा विधायक से कहा कि आप भोपाल जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बीन क्यों नहीं बजाते। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि बीजेपी नेताओं को पास बीन बजाने के लिए चंद महीने ही बाकी हैं। चुनाव में जनता इनकी बैंड बजाएगी।



बता दें कि विकास यात्रा के विरोध में राज्यभर में लोग अलग-अलग तरकीबें अपना रहे हैं। मुंगावली में ग्रामीणों ने भाजपा मंत्री के शरीर में खुजली वाला पाउडर लगा दिया था। मंदसौर में तो लोगों ने कुर्सियां फेंक कर विकास यात्रा को खदेड़ दिया। जबकि उमरिया में लोगों ने बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाकर बीजेपी के प्रति नाराजगी जाहिर की। निवाड़ी में आयोजित विकास यात्रा में डांसर की एंट्री हो गई। इतना ही नहीं भीड़ जुटाने के लिए नेता जी भी मंच पर बार बाला के साथ ठुमके लगाते नजर आए।