देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में 8 नवंबर को हुए शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना सुसाइड केस में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। सीएम मोहन यादव के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि दिवंगत ठेकेदार ने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए एक वीडियो में अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

इंदौर के कनाड़िया निवासी दिनेश मकवाना देवास जिले में कुल पांच शराब दुकानों का संचालन कर रहे थे। उनके परिवार के मुताबिक उन्होंने करीब 1.40 करोड़ रुपये लगाकर ठेके लिए थे। आरोप है कि आबकारी विभाग की अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित अप्रैल से उन्हें ब्लैकमेल कर रिश्वत की मांग कर रही थी।

यह भी पढ़ें:हॉलीवुड की सबसे बड़ी डील डन, Netflix ने 72 अरब डॉलर में Warner Bros Discovery खरीदा

दिनेश मकवाना ने वीडियो में दावा किया कि अधिकारी हर दुकान से प्रतिमाह डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांग रही थीं। वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक 20 से 22 लाख रुपये दे भी दिए हैं। लेकिन आगे उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उनके वेयरहाउस से शराब का स्टॉक उठाने में रुकावट डाली गई। जिसके चलते वह मानसिक रूप से टूट गए और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

मकवाना ने वीडियो में कहा,“मेरी पांच शराब दुकानें हैं। मैडम मंदाकिनी दीक्षित हर महीने 7.5 लाख मांगती हैं। पैसे न देने पर माल रुकवा दिया जाता है। मैडम से तंग आकर मैं मर रहा हूं।” मामले में परिवार की ओर से 29 नवंबर को कनाड़िया थाना पुलिस में शिकायत भी दी गई और जांच की मांग की गई थी। 

यह भी पढ़ें:भारत में वायु प्रदूषण बनी जानलेवा हेल्थ इमरजेंसी, 80 पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टरों ने दी चेतावनी

दूसरी ओर मंदाकिनी दीक्षित ने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने देवास एसपी कार्यालय को दिए आवेदन में कहा कि वीडियो उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग के इरादे से तैयार किया गया है और उनसे दो करोड़ रुपये की मांग की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो पुराने हैं और आत्महत्या के बाद अचानक सामने लाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी आदेश में यह भी उल्लेख है कि वीडियो में लगाए गए आरोप मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन की श्रेणी में आते हैं। इसलिए सरकार ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन का निर्णय लिया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय ग्वालियर में आबकारी आयुक्त कार्यालय रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:MP: प्याज किसानों की टूटी कमर, 50 पैसे प्रति किलो मिल रहे भाव, उपज फेंकने को हुए मजबूर