हॉलीवुड की सबसे बड़ी डील डन, Netflix ने 72 अरब डॉलर में Warner Bros Discovery खरीदा
नेटफ्लिक्स ने लगभग 82.7 अरब डॉलर में वॉर्नर ब्रोस को खरीद लिया है। अब एचबीओ और हैरी पॉर्टर सहित विशाल लाइब्रेरी नेटफ्लिक्स को मिल जाएगी।
अमेरिका। स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक समझौते में हॉलीवुड की प्रतिष्ठित स्टूडियो कंपनी वार्नर ब्रोस को खरीदने की घोषणा कर दी है। इसके साथ वैश्विक ओटीटी उद्योग में सबसे बड़ा विलय पूरा होने जा रहा है। यह इतिहास में नेटफ्लिक्स का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है जो कंपनी की रणनीति में सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
डील के अनुसार वार्नर ब्रोस के शेयरधारकों को प्रति शेयर 27.75 डॉलर नकद व स्टॉक के रूप में मिलेंगे। समझौते का कुल इक्विटी मूल्य 72 अरब डॉलर है। जबकि, डील का एंटरप्राइज वैल्यू लगभग 82.7 अरब डॉलर है। बिक्री से पहले वार्नर ब्रोस अपने केबल चैनल सीएनएन, टीबीएस और टीएनटी का स्पिनऑफ पूरा करेगा।
यह भी पढ़ें:भारत में वायु प्रदूषण बनी जानलेवा हेल्थ इमरजेंसी, 80 पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टरों ने दी चेतावनी
इस सौदे के बाद नेटफ्लिक्स को एचबीओ नेटवर्क का स्वामित्व मिलेगा जिसमें द सोप्रानोस, द व्हाइट लोटस जैसी हिट सीरीज शामिल हैं। इसी के साथ वार्नर ब्रोस की विशाल फिल्म-टीवी लाइब्रेरी हैरी पॉर्टर से लेकर फ्रेंड्स तक नेटफ्लिक्स के कंटेंट पोर्टफोलियो का हिस्सा बन जाएगी। इसके साथ ही नेटफ्लिक्स को कैलिफोर्निया के बर्बैंक स्थित वॉर्नर स्टूडियोज और दशकों पुरानी वैल्यूएबल कंटेंट आर्काइव भी मिल जाएगी।
वॉर्नर ब्रोस को बिक्री के लिए अक्टूबर में बाजार में उतारा गया था। यहां पैरामाउंट स्काईडांस और कॉमकास्ट भी खरीदने की दौड़ में शामिल थे। बोली लंबी और विवादित रही थी जिसमें पैरामाउंट ने वॉर्नर ब्रोस पर नेटफ्लिक्स को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया था। डील ऐसे समय में हुई है जब पारंपरिक केबल टीवी तेजी से सिमट रहा है और दर्शक स्ट्रीमिंग की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले तिमाही में वॉर्नर ब्रोस केबल नेटवर्क्स की आय में 23 फीसदी गिरावट दर्ज की गई क्योंकि विज्ञापनदाता और दर्शक केबल छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:MP: प्याज किसानों की टूटी कमर, 50 पैसे प्रति किलो मिल रहे भाव, उपज फेंकने को हुए मजबूर
नेटफ्लिक्स ने डीवीडी रेंटल कंपनी से शुरू होकर 2024 में 39 अरब डॉलर का कारोबार किया। वहीं, साल 1920 के दशक से मौजूद वॉर्नर ब्रोस की सालाना आय भी इतनी ही रही। अधिग्रहण के बाद नेटफ्लिक्स के पास डीजनी और पैरामाउंट स्काईडांस जैसे प्रतिद्वंद्वियों पर बड़ा कंटेंट एडवांटेज होगा। हालांकि, यह सौदा अमेरिका और यूरोप दोनों में एंटी-ट्रस्ट जांच का सामना करेगा। अमेरिकी सांसद डैरेल ईसा ने सौदे पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि नेटफ्लिक्स-वॉर्नर का अधिग्रहण उपभोक्ताओं के लिए हानिकारक हो सकता है। नेटफ्लिक्स का पक्ष है कि उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में एल्फाबेट का यूट्यूब भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:Indigo Crisis: 1200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल होने के बाद बैकफुट पर DGCA, FTDL नियम वापस लिया




