शिवपुरी। उज्जैन से दिल्ली जा रही यात्रियों की बस शिवपुरी में पोल से टकरा गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दरअसल बस ने अपना कंट्रोल खो दिया था। जिससे समय पर ब्रेक नहीं लगा। वहीं चार यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं। इन्हें इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। बता दे हादसा देहात थानांतर्गत ग्राम रायश्री के निकट गुरुवार को हुआ। जानकारी के मुताबिक, मां वैष्णो ट्रेवल्स की यात्री बस बुधवार की रात करीब 8:30 बजे यात्रियों को लेकर उज्जैन से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान गुरूवार की अल सुबह करीब 4:30 बजे यात्री बस अनियंत्रित हो गई थी, जिससे सड़क पर लगे खंभे से भिड़ गई। हादसे में बस चालक सहित कुल 20 यात्री को चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें: कैशलैस हेल्थ ट्रीटमेंट के इंतजार में MP के शासकीय कर्मचारी, घोषणा के 6 साल से अटकी योजना

वहीं घायलों में शामिल बस चालक बृजभूषण पुत्र श्रीलाल शर्मा, पूजा पत्नी सुमित शर्मा उम्र 38 साल, अनामिका पुत्र राजेंद्र पाठक आयु 38 साल, प्रदीप पुत्र जगदीश आयु 24 साल, आरती पत्नी दिनेश तोमर उम्र 45 साल, मेघा पत्नी शुभम कश्यप उम्र 29 साल, शुभम पुत्र मोहनलाल कश्यप उम्र 31 साल, भावना पत्नी धर्मेन्द्र पाटीदार उम्र 33 साल, सुशीला पत्नी मोहन पाटीदार उम्र 53 साल, जया पत्नी प्रदीप पाटीदार उम्र 27 साल, कविता पत्नी प्रकाश उम्र 33 साल, राकेश पुत्र ब्रजमोहन जाटव उम्र 32 साल, मुन्नालाल पुत्र रामचरण उम्र 62 साल, अक्षत सिंह पुत्र वासुदेव सिकरवार, मनोरमा पत्नी मुन्नालाल उम्र 50 साल, दिनेश पुत्र राजेश उम्र 47 साल, महेश पुत्र गेंदालाल पाटीदार उम्र 59 साल, सतवीर पुत्र ब्रजपाल आयु 26 साल, रूपेश पुत्र प्रकाश चंद्र उम्र 45 साल, रैवर पुत्र मोहम्मद रफीक खान आयु 26 साल हैं।