मंगलवार रात करीब 10 बजे दमोह से जबलपुर की ओर आ रही लोकसेवा सर्विस की बस (एमपी 20 जेडजी 7411) झगरा गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 से अधिक लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। घायलों को जबलपुर शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर आगे चल रही थी, जिसमें मक्के का कचरा लदा हुआ था। बस की तेज रफ्तार के कारण वह सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से उतरकर पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक छोटू को भी गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना के समय, बेलखाडू थाने की पुलिस सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया था। पुलिस ने घटना स्थल से बस को जब्त कर लिया है, लेकिन हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया और उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
बेलखाडू चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश धुर्वे ने बताया कि ट्रैक्टर परियट निवासी राम नंदन ठाकुर का था, जिसे छोटू नाम का ड्राइवर चला रहा था। हालांकि, मौके पर पुलिस को कोई भी घायल यात्री नहीं मिला, क्योंकि उन्हें पहले ही अस्पताल पहुंचा दिया गया था। इस हादसे के बाद जबलपुर-दमोह रोड पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया और यातायात बहाल किया।