नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक्सीलेंस स्कूल के एक 18 वर्षीय छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोपी छात्र का नाम सूर्यांश कोचर बताया गया है। वह 12वीं कक्षा का छात्र था और अपनी पूर्व टीचर से एकतरफा प्रेम करता था।
जानकारी के मुताबिक स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान महिला टीचर साड़ी पहनकर आई थी। इस दौरान आरोपी छात्र ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जब टीचर ने शिकायत कर दी तो प्रिंसिपल ने उसे डांटा और बाद में स्कूल से निकाल भी दिया। इसी बात से नाराज होकर छात्र ने यह खतरनाक कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम सूर्यांश बोतल में पेट्रोल लेकर महिला टीचर के घर पहुंचा। अचानक उसने उन पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। जलने से महिला चीखने लगीं। आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाई। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता लगभग 20 प्रतिशत झुलसी हैं और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि आरोपी छात्र को पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को पिछले दो साल से जानते थे और आरोपी लंबे समय से उससे एकतरफा प्रेम करता था और 15 अगस्त को शिकायत किए जाने से नाराज था।