ग्वालियर। ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक किसान का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान टाकोली गांव निवासी 40 वर्षीय बदन सिंह यादव, पुत्र रामेश्वर यादव, के रूप में हुई है। शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या का लगा लेकिन परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है। उनका आरोप है कि जमीन विवाद के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने बदन सिंह की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
यह भी पढ़ें:MP: भोपाल में तेज रफ्तार कार पलटी, 11वीं के छात्र की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस और फोरेंसिक टीम को घटना की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचकर पूरी जांच में जुट गए। उटीला थाना प्रभारी शिवम सिंह राजावत ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:MP: मंत्री के काफिले ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 7 लोग गंभीर रूप से घायल
मृतक के भाई वीरेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे बदन सिंह का गांव के बृजेश यादव से मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद बृजेश यादव बदन सिंह को अपने साथ ले गया और वह रातभर घर नहीं लौटे। शुक्रवार सुबह खेत में शव देख परिजन सकते में आ गए।
परिजनों कहना है कि बृजेश यादव और उसके साथियों ने बदन सिंह की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और फोरेंसिक टीम ने आवश्यक सबूत जुटाए। मामला गहन जांच के दायरे में है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई तेज करेगी।
यह भी पढ़ें:दिवाली से पहले ठप पड़ा IRCTC, सुबह 9 बजे से वेबसाइट और ऐप बंद, लाखों यूजर्स परेशान