रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के देवगांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता संध्या यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। मृतका रीवा शहर के महाजन टोला की रहने वाली थी और उसकी शादी करीब आठ महीने पहले इसी क्षेत्र में हुई थी।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही संध्या को दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। पति की ओर से तलाक की मांग किए जाने से वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी। इसी तनाव के बीच उसने यह बड़ा कदम उठाया। परिवार ने कहा कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना और पति के व्यवहार ने उसकी जिंदगी असहनीय बना दी थी।
यह भी पढ़ें:नशेड़ी चूहों ने चट किया थाने में रखा 200 किलो गांजा, सबूत गायब होने पर आरोपी बरी
मौके से बरामद सुसाइड नोट ने मामले को और गंभीर बना दिया है। पुलिस के अनुसार, नोट में संध्या ने पति को बलम जी कहकर संबोधित किया और लिखा, "बलम जी तलाक मांग रहे, हम दुनिया छोड़ रहे।" सुसाइड नोट में दहेज विवाद, तलाक के दबाव और मानसिक प्रताड़ना का उल्लेख किया गया है। इसमें पति और ससुराल पक्ष पर भावनात्मक शोषण के आरोप भी लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:CG: जमीन में गड़े खजाने का लालच किसान को पड़ा भारी, तांत्रिक ने 13 लाख रुपये ठगे
जांच कर रहे अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर बयान दर्ज किया है। सुसाइड नोट और परिजनों के आरोपों के आधार पर मामला जांच के दायरे में है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। सेमरिया थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही उपयुक्त धाराओं में प्रकरण आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:गुना में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदकुशी, रात में नाबालिग प्रेमिका की मौत, सुबह प्रेमी का शव मिला