गुना। मध्य प्रदेश गुना जिले में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रशीद कॉलोनी में रहने वाले 25 वर्षीय गणेश रजक और उसकी 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका ने जहर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। रविवार रात इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई और इसी खबर ने गणेश का हौसला तोड़ दिया। वह अस्पताल से फरार हो गया और सोमवार सुबह उसी कॉलोनी में उसका शव भी बरामद कर लिया गया।
रविवार शाम करीब 6 बजे नाबालिग लड़की की मां और भाई घर लौटे तो वह उल्टियां करती हुई मिली। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी रही और रात लगभग 9:30 बजे उसकी सांसें थम गई। इसी दौरान गणेश भी अस्पताल पहुंचा हुआ था लेकिन प्रेमिका की मौत की जानकारी मिलते ही वह चुपचाप वहां से भाग गया। अगले ही दिन सुबह उसका शव रशीद कॉलोनी में मिला और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय हड़ताल पर बैठे 4.5 लाख कर्मचारी, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन
पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नाबालिग लड़की आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और गणेश उसी मोहल्ले का निवासी था। दोनों एक ही समाज से ताल्लुक रखते थे। परिवार वालों का कहना है कि लड़की के बालिग होने के बाद शादी कराने की बात भी चल रही थी लेकिन इससे पहले ही दोनों ने जान देने का फैसला कर लिया।
लड़की के परिवार का आरोप है कि घटना वाले दिन घर पर कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान गणेश जहर लेकर आया और उसने लड़की को भी जहर दे दिया। दोनों ने वहीं जहर खाया और बाद में गणेश वहां से निकल गया। दूसरी ओर गणेश के भाई जयपाल ने बताया कि उन्हें इस प्रेम कहानी की कोई जानकारी नहीं थी और वह इस घटना से स्तब्ध हैं। कैंट थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 30 रन से हराया, स्मृति मांधाना ने रचा नया इतिहास