इंदौर में गोल्डन स्कूल को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, परिसर को तत्काल कराया गया खाली

इंदौर के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में बम होने की सूचना प्राप्त हुई। ईमेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद डॉग स्कवाड की एक टीम स्कूल पहुंची और जांच शुरु की।

Updated: Sep 09, 2025, 02:05 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर के केंट रोड स्थित गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में बम होने की सूचना मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को ये सूचना ईमेल के जरिए प्राप्त हुई है। स्कूल प्रबंधन ने धमकी भरा ईमेल प्राप्त होते ही राउ पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की एक टीम डॉग स्क्वाड के साथ स्कूल पहुंची और परिसर की जांच शुरु की।

धमकी भरा ये ईमेल स्कूल प्रबंधन को नयनतारा आउटलुक नाम से रात के 3.18 बजे प्राप्त हुई थी। जिसे उन्होंने सुबह 7 बजे देखा। इसके लगभग तीन घंटे बाद तकरीबन 10 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक, इमेल में लिखा है कि आपके स्कूल में बम प्लांट किया गया है, जो कि कभी भी फट सकता है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने परिसर को खाली करवाया और सभी बच्चों को बस से उनके घर भेजा।

ये पहली बार नहीं है जब शहर के किसी स्कूल को ऐसी धमकी प्राप्त हुई हो। इसी साल तकरीबन सात महीनें पहले फरवरी में इंदौर के दो स्कूलों को ऐसा ही धमकी भरा ईमेल मिला था। उस दौरान स्कूल प्रबंधन को ये ईमेल तमिलनाडु से आया था। वहीं, इसके करीब चार महीने पहले इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को बढ़ा दी गई थी।