कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका इंदौर 40 दिनों से भी ज्यादा समय से मुश्किल झेल रहा है. पूरा शहर बंद है और लोग दूध-सब्जी लेने के लिए भी परेशान हैं. इसके साथ ही पुलिस अब सख्त रवैया अपना रही है. यहां तक पुलिस अत्याचार और दमन पर उतर आई है. पुलिस के दमन से जुड़ी एक ऐसी ही घटना दो मई को शहर में सामने आई. जब पुलिस ने नूरी कॉलोनी में नगर पालिका के कर्मचारी अजीम खान को बेरहमी से पीट दिया.

असल में नगर पालिका निगम की राजस्व शाखा में पदस्थ कर्मचारी अजीम खान, 2 मई को सुबह 6 बजे दूध लेने के लिए घर से निकले थे. उनका आरोप है कि पुलिस विभाग की इनोवा से 4 लोग आए और केवल उनका नाम पूछकर ही अभद्रता करते हुए लाठियों से पिटाई कर दी. इसके साथ ही पुलिस ने उनकी कॉलोनी के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की.

डीआईजी को दिए गए प्रार्थना पत्र में अजीम खान ने कहा है कि उनके पास परिचय पत्र भी था. लेकिन बिना कोई पूछताछ के उन्हें गालियां देकर पीटा गया. उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं.

अजीम खान का कहना है कि वे अब रोजमर्रा का सरकारी काम करने में भी मुश्किल का सामना करेंगे. पुलिस द्वारा अन्य लोगों से मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ के वीडियो फोटो भी उन्होंने उच्च अधिकारियों को देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

इसके साथ ही उन्होंने अति आवश्यक कार्य जैसे दूध- दवाई आदि लेने घर से निकल रहे लोगों पर पुलिस की सख्ती रोकने की मांग भी की है.