इंदौर। उपचुनाव की सरगर्मियां जोरों पर पोस्टर वॉर भी जारी है। सांवेर में शनिवार को कांग्रेस के बागी बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा आयोजित की गई। इस मौके को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। सांवेर की सड़कों पर सिंधिया के पोस्टर चिपका दिए गए, जिनका एक जुमला सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। पोस्टर में लिखा है ‘सड़क पर कब आओगे महाराज, सड़क पर उतरने के नाम से गिराई थी सरकार। वादा करके भूल गए महाराज, जनता कर रही है इंतजार।’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांवेर में ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे हैं, जो कुछ महीने पहले तक कांग्रेस के नेता थे और सांवेर की जनता को कहते थे कि कांग्रेस को वोट दें ताकि किसानों का ऋण माफ हो। कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ भी किया। बावजूद इसके सिंधिया ने अपने फायदे की वजह से कांग्रेस सरकार को गिरा दिया। और अब किसान विरोधी बीजेपी के लिए वोट मांगने आ रहे हैं। गौरतलब है कि सिंधिया ने सड़क पर उतरने के नाम से कांग्रेस सरकार गिराई थी।  

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया हैलीकॉप्टर में घूम रहे हैं। कब रोड पर आकर किसान और सांवेर की जनता को पुराने वादों का हिसाब देंगे। सिंधिया के पोस्टर सांवेर की सडकों पर जगह-जगह चिपकाए गए हैं।’

गौरतलब है कि आगामी उपचुनाव की 28 सीटों में एक सीट सांवेर विधानसभा सीट भी है। जहां से तुलसीराम सिलावट के पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने की वजह से उपचुनाव होने जा रहा है। तुसलीराम सिलावट को अपना मंत्रीपद बचाने के लिए यह सीट जीतना जरुरी है। सांवेर में तुलसी राम सिलावट का मुकाबला बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए प्रेमचंद गुड्डू से है। यहां उपचुनाव में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। बीजेपी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत से इस सीट को जीतने का प्रयास कर रही हैं।