भोपाल।ध्यप्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां उफान पर है। वहीं तेजी से प्रचार प्रसार को दौर चल रहा है। दोनो ही दल उपचुनाव को जीतने के लिए कोई कोरी कसर नहीं छोडना चाहते। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 24 सिंतबर को रायसेन दौरे पर जाने वाले थे मागर बारिश के कारण यह दौरा निरस्त कर दिया गया है। कांग्रेस ने सांची से मदनलाल चौधरी को टिकट दिया है।

गौरतलब हैं कि सांची विधानसभा सीट से 2018 के चुनाव में कांग्रेस के प्रभुराम चौधरी ने जीती थी वे भी उन्हीं 22 बागी सिधिया विधायकों में से एक थे जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और कांग्रेस की सरकार अस्थिर कर दी। प्रभुराम चौधरी कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री थे। अब वे भाजपा की ओर से ताल ठोकते नजर आएंगे और उनके सामने कांग्रेस के मदनलाल चौधरी चुनाव मैदान में होंगे।

Click: Dr Prabhuram Choudhary: बीजेपी के गढ़ सांची में भी डॉ प्रभुराम चौधरी की राह मुश्किल

आपको बता दें कि कमलनाथ लगातार दौरे कर रहे है। जहां जनता का भरपूर प्यार उन्हें मिल रहा है साथ ही कार्यकर्ता भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। हाल ही में जिसकी नजारा हमने ग्वालियर में देखा जहां रोड़ शो के दौरान हजारों कार्यकर्ता सडकों पर उत्साहित दिखाई दिए थे।