भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुके हैं। मतदान समाप्त होने के बाद पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश की जनता का आभार जताया है। कमलनाथ ने कहा है कि 10 नवंबर को जनता की सरकार बनना तय है। कमलनाथ ने कहा है कि सच्चाई की हर हाल में जीत होगी। 






कमलनाथ ने ट्वीट किया है, '10 नवंबर को जनता की सरकार बनना तय है।लोकतंत्र व संविधान के हत्यारों को जवाब मिलना तय है।यह चुनाव निश्चित ही प्रदेश की दशा-दिशा तय करेगा , इसका परिणाम देश भर में एक संदेश के रूप में होगा, सच्चाई की हर हाल में जीत होगी।'   



और पढ़ें : मध्य प्रदेश की जनता भोली है मूर्ख नहीं, कमल नाथ का शिवराज पर तंज



कमल नाथ ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि 'प्रदेश के 28 उपचुनावो के क्षेत्रों के मतदाताओं का आभार। कोरोना काल के बावजूद भी उन्होंने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया , अपने कर्तव्य का पालन किया , तमाम अनैतिक हथकंडो को करारा जवाब दिया।यह चुनाव जनता का चुनाव था , जनता ने खुद इसे लड़ा।' 



साल 2018 में चुनाव जीतकर सरकार बनाने के लगभग 14 महीने बाद ही कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों को लेकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिए थे। प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका था जब इतनी बड़ी तादाद में विधायकों ने दलबदल किया और सरकार गिर गई। इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन सभी सीटों पर चुनाव कराना पड़ा जो उनके इस्तीफे से खाली हुई थीं। करीब तीन सीटें विधायकों की अकाल मृत्यु से भी खाली थीं। सो कुलमिलाकर आज 28 सीटों पर चुनाव हुआ। अब जनता का मत वोटिंग मशीन में कैद है और सभी को एक हफ्ते बाद होनेवाली मतगणना का इंतज़ार है।