कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले से मानवता को शर्मसार कर देना वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कटनी पुलिस एक ग्रामीण महिला को बाल पकड़कर घसीटते और उसे पीटते दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने महिला पर आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल में भी डाल दिया। घटना करीब डेढ़ माह पुरानी बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है



रिपोर्ट्स के अनुसार घटना बीते 30 जुलाई है। दरअसल एक पावर ट्रांसमिशन कंपनी कौड़िया निवासी छैना बाई की जमीन पर 132केवी का इलेक्ट्रिक टावर लगाना चाहती थी। महिला के लगातार विरोध करने पर जिला प्रशासन सहित तीन थानों से पुलिस बल स्लिमानाबाद के ग्राम कौड़िया पहुंचा था। इस बीच महिला और उसके परिजनों द्वारा जिला प्रशासन का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने इसके जवाब में महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।





पीड़िता के मुताबिक उसकी जमीन का मुआवजा दिए बिना ही वहां टावर लगाया जा रहा था। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की गई। मामले पर एएसपी मनोज केड़िया ने कहा कि घटना पुरानी है। महिला की जमीन पर टॉवर लगाने के लिए पॉवर ट्रांसमिशन द्वारा 132केवी का टॉवर लगाना था जिसको लेकर महिला उपद्रव मचा रही थी। महिला पुलिस ने उसे पकड़कर 151 के तहत प्रकरण बनाकर जेल भेजा था