रीवा। मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस को कॉलेज चौराहे से बीते दिनों 6 माह की बच्ची के अपहरण मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रीवा से करीब डेढ़ हजार किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के कल्याण से आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि 30 लाख रुपए में बच्ची का सौदा किया गया था।
घटना को बीते मंगलवार देर रात दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया था। राजस्थान के बारा निवासी मनीषा बाई और उसका पति अरविंद शहर के कॉलेज चौराहे में किचन सेट बेचने का काम करते हैं। 6 और 7 मई की दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे वे अपने दो बच्चों के साथ सो रहे थे। एक बच्चे की उम्र 3 साल तो दूसरे बच्चे की उम्र 6 माह है।
बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने सो रहे 6 माह के बच्चे को मच्छरदानी के भीतर से बाहर निकाला और लेकर रफूचक्कर हो गए। पति-पत्नी की नींद खुली, तो उन्होंने शोर किया। रात होने से बदमाश भाग गया। शिकायत के बाद से ही पुलिस शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। मामले में 2 संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य दिए।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से अभी पूछताछ चल रही है। बच्चों को बरामद कर लिया गया है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।