सीहोर। लोकायुक्त भोपाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए श्यामपुर थाना प्रभारी एसआई अर्जुन जायसवाल और नगर सैनिक अजय मेवाडे को 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हांथों पकड़ा है। मामला सीहोर जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र का हैं, आवेदक भगीरथ जाटव अपनी गाड़ी चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था लेकिन थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और नगर सैनिक अजय मेवाड़े ने फरियादी से थाने में मारपीट की और धोखाधड़ी के झूठे केस में फसाने की धमकी दी और 50000 रुपए रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़ें...व्यापम की महिमा: MAP IT की रिपोर्ट में शिक्षक भर्ती परीक्षा के लीक स्क्रीनशॉट को माना सही, रद्द हो सकती है शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3

आवेदक भगीरथ जाटव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल में की जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने श्यामपुर थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और नगर सैनिक अजय मेवाडे को 25000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने श्यामपुर थाने का निरीक्षण किया था।