भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर आई है। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में दोनों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रणाली लागू होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी है। मिश्रा ने बताया है कि राज्य सरकार ने संशोधित अध्यादेश राजभवन भेज दिया है। ऐसे में राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही इस फैसले पर मुहर लग जाएगी।





नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नगर निगम महापौर के चुनाव सीधे होंगे। अर्थात जनता सीधे महापौर का चुनाव करेगी और प्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर चुने जाएंगे। जबकि नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष के चुनाव पार्षद द्वारा ही होंगे। यानी जनता पार्षदों का चुनाव करेगी और पार्षद नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे। यानी अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष के चुनाव होंगे।