कोरोना लॉकडाउन के बाद शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच फीस को लेकर विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। अब मध्य प्रदेश में शराब की दुकानें सरकार चलाएगी। जिन इलाकों में शराब की अधिक बिक्री होती हैं उन इलाकों की दुकानें रविवार से खुलेंगी। इसके लिए आबकारी विभाग ने प्रदेश सरकार से होमगार्ड जवानों की मांग की है।

Click  MP में 10 प्रतिशत महंगी बिकेगी शराब

वहीं शराब कारोबारियों की दुकानों के सरेंडर आवेदन पर आबकारी विभाग आज फैसला लेगा। जिसके बाद शराब ठेकेदारों को ठेका समाप्ति के नोटिस सौंपे जाएंगे। आपको बता दें कि नई शराब नीति के खिलाफ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, कटनी, रीवा जैसे कई जिलों में शराब ठेकेदारों ने अपने ठेके सरेंडर कर दिए हैं। वहीं सरकार नए ठेकेदारों को दुकानें अलॉट करने की तैयारी में है। साथ ही जिन पुराने ठेकेदारों को सरकार की शर्ते मंजूर हैं सरकार उन्हें दुकान चलाने की अनुमति देगी।