सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में भाजपा मंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है। मामला सामने आने के बाद राज्य की सियासत गर्म है। रैगांव से पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने राज्यमंत्री बागरी पर गांजा तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वर्मा ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखकर बागरी को कैबिनेट से बर्खास्त कर उनकी संपत्तियों की जांच कराने की भी मांग की है।

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को सतना पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। अनिल अपने पार्टनर के साथ लग्जरी गाड़ी से गांजे की तस्करी कर रहा था। भाई को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, मंत्री बागरी के जीजा शैलेंद्र सिंह सोमू पहले से ही गांजा तस्करी के आरोप में जेल में बंद हैं।

मामले पर कांग्रेस नेत्री व पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार नशा विरोध अभियान चलाकर वाहवाही में मस्त है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश शासन की राज्यमंत्री और रैगांव विधायक के सगे-संबंधी शराब-गांजा, नशीली कफ सिरप की तस्करी में संलिप्पता है। कहीं न कहीं राज्यमंत्री जी का संरक्षण इन्हें प्राप्त है।

वर्मा ने कहा कि अभी हाल ही में यूपी पुलिस ने इनके सगे रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। इन्हीं की विधानसभा के सिंहपुर थाने में इनके ही बहनोई के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस जांच में सिंडीकेट के 35 लाख रुपए की कफ सिरप की रूप में कुछ वर्षों के भीतर 5 करोड़ की खरीदी व बिक्री का खरीदी के बहनोई के खाते में पाया गया था। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करती हूं कि ये सब बंद जाए। और जो लोग इसमें शामिल हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

बता दें कि भाई के गांजा तस्करी में पकड़े जाने के सवाल पर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी सोमवार को मीडिया पर भड़क गईं। चूंकि उनका सगा भाई और जीजा जेल में बंद हैं। दोनों एमपी से लेकर यूपी तक में गांजा तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे। जीजा यूपी के जेल में बंद है तो भाई को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ऐसे में जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि आपलोग फालतू की बात करते हो।