आवन। मध्य प्रदेश के राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आवन में स्थित रेलवे फाटक के स्थान पर अंडरब्रिज बनाने की मांग तेज हो गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र में सिंह ने ग्राम वासियों की मांग का हवाला देते हुए कहा कि रेलवे अंडरपास निर्माण से समस्त ग्राम वासियों को आवागमन में सुविधा होगी तथा अज्ञात दुर्घटना का भय समाप्त होगा।
दरअसल, इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि एवं रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति भोपाल मंडल के सदस्य विजय कुमार जैन ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्राम आवन के ग्रामवासियों की ओर से मांग पत्र सौंपा था। इसमें उल्लेख किया गया है कि रेल लाइन पर लगातार 24 घंटे रेल एवं मालगाड़ियों के आवागमन से अनेक बार फाटक बंद होता है। साथ ही रेलवे फाटक से मात्र 50 कदम दूर आवन में सुप्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं संस्कृत वेद विद्यालय संचालित है।
पत्र में आगे लिखा था कि फाटक बंद होने से वाहनों की लंबी लाइनें मंदिर के सामने लग जाती हैं। आवन में रेलवे फाटक के स्थान पर रेलवे अंडरब्रिज बनाने के अनुशंसा मंडल रेल प्रबंधक भोपाल को करने का कष्ट करें। विजय कुमार जैन ने पत्र की प्रतिलिपि जयवर्धन सिंह पूर्व मंत्री एवं विधायक राघौगढ़ एवं मंडल रेल प्रबंधक भोपाल को भी भेजी है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने यह पत्र केंद्रीय रेल मंत्री को भी भेजा है और शीघ्र आवन में अंडर पास बनाने की मांग की है। सिंह ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त पत्र का अवलोकन कर महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिये आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें।