भोपाल। भोपाल गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह पर पथराव मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। सोमवार को राजधानी में हुई पथराव के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस ने तमाम सीसीटीवी खंगाले, गवाहों और स्थानीय लोगों से बात की लेकिन पथराव होने की पुष्टि नहीं हुई। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि हिन्दू उत्सव समिति की ओर से जिसने पुलिस में शिकायत की है उसके विरुद्ध आरोपी ने पिछले महीने ही FIR दर्ज कराई थी।

दरअसल, सोमवार रात करीब 9.15 बजे चल समारोह आरिफ नगर से डीआईजी बंगला की तरफ जा रहा था। तभी किसी ने पत्थर फेंके जाने की अफवाह फैला दी। जिसके बाद लोगों ने चौराहे पर चल समारोह रोककर जमकर नारेबाजी की। इसके चलते वहां जाम लग गया था। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। राइट विंग ग्रुप के लोगों ने गौतम नगर थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

भारी दबाव के बीच पुलिस को FIR दर्ज करनी पड़ी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि पूरा मामला जांच में है और सब पक्षों से अपील की कि साक्ष्यों की पड़ताल तक संयम रखा जाए। एफआईआर के मुताबिक फरियादी चरण सिंह कुशवाहा (33), अध्यक्ष हिन्दू एकता नवयुवक श्री गणेश उत्सव समिति की शिकायत के मुताबिक रात 8 बजे ईस्ट निशातपुरा से जुलूस विसर्जन के लिए निकला। करीब 9:15 बजे जब जुलूस आरिफ नगर गेट नंबर 2 के पास पहुंचा तो अचानक पत्थर गिरने लगे।

शिकायत में यामिन पिता वसीम, अब्दुल हलीम, साहिल उर्फ बच्चा व अन्य के नाम आरोपित किए गए हैं। शिकायत के अनुसार छोटी-बड़ी प्रतिमाएँ क्षतिग्रस्त हुईं और कई समिति सदस्यों ने घटना देखे जाने की गवाही दी। हालांकि पुलिस सूत्रों ने NDTV से कहा कि शिकायत में बताई घटनास्थल की लोकेशन शुरुआती तथ्यों से पूरी तरह मेल नहीं खाती, अब तक खंगाले गए CCTV फुटेज में पथराव दर्ज नहीं मिला, और पुलिस को फोन कथित घटना समय के लगभग 30 मिनट बाद आया। ऐसे में पूरी शिकायत की संदिग्ध नजर आ रही है, अधिकारियों ने बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्थाएं पर्याप्त थीं और करीब 4,000 प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

इतना ही नहीं फरियादी चरण सिंह के खिलाफ मौजूदा आरोपी अब्दुल हलीम ने 1 महीने पहले एफआईआर करवाई थी जिसमें आरोप लगाया था कि निशातपुरा ओवरब्रिज के पास आधी रात के बीच पुराने टायर उतारते समय भगवान सिंह राजपूत, मोनू कुशवाहा, अभिषेक और चरण कुशवाहा ने ड्राइवर से वाहन की चाबी छीनी, वाहन के आगे खड़े होकर अवरोध किया, गाली-गलौज की और वाहन में आग लगाने व जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि फरियादी गणेश जुलूस पर पथराव का आड़ लेकर पिछले महीने हुई FIR का बदला तो नहीं लेना चाहता था। बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।