आलीराजपुर| जिले के नानपुर थाना क्षेत्र स्थित तिति गांव के चौंगडिया फलिया में एक शादी समारोह के दौरान मामा द्वारा लहराए जा रहे कट्टे से अचानक फायर हो गया। गोली लगने से 13 वर्षीय भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार रात की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, बड़ी खट्टाली निवासी पवन चौहान अपने भांजे अजय वास्कले के साथ शादी में शामिल होने आया था। दोनों डीजे पर डांस कर रहे थे, इसी दौरान पवन ने टशन दिखाने के लिए देसी कट्टा निकाला और लहराने लगा। अचानक गोली चल गई, जो सीधे अजय के सिर में जा लगी। अजय की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढे़ं: शहडोल में जंगली हाथियों का आतंक, पत्तियां तोड़ने गए एक पुरुष और एक महिला को कुचला
बताया जा रहा है कि अजय छठवीं कक्षा का छात्र था और गर्मी की छुट्टियों में मामा के घर आया हुआ था। उसके माता-पिता मजदूरी के लिए गुजरात गए हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मामा को हिरासत में ले लिया है और उसके पास से अवैध कट्टा भी बरामद कर लिया गया है। एसपी राजेश व्यास ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया है।