इंदौर। इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अभ्यर्थियों का चार दिन चला धरना-प्रदर्शन रविवार सुबह 5 बजे समाप्त हो गया। रात 3 बजे कलेक्टर आशीष सिंह धरना स्थल पर स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचे थे। करीब दो घंटे की मीटिंग के बाद छात्र आंदोलन खत्म कर सीएम से मिलने के लिए भोपाल रवाना हुए हैं।

दरअसल, इंदौर में एमपीपीएससी के दफ्तर के सामने करीब 2 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स चार दिनों से कड़ाके की ठंड के बीच अपनी मांगों को लेकर डटे हुए थे। दो अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन भी शुरू कर दी थी। इसके बाद प्रशासन ने प्रदर्शन रोकने के लिए कई दौर की बातचीत की।

शनिवार रात में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी यहां पहुंचे। उन्होंने स्टूडेंट्स की मांगों को जायज बताया और सरकार से इन्हें जल्द पूरा करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने मौके पर एडीएम रोशन राय से भी बात की। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की मांगों को लेकर आपको सरकार से बात करनी चाहिए। सिंघार ने आमरण अनशन पर बैठे दो अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की और उनकी बात सुनी।

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इससे पहले शनिवार को ही रतलाम के सैलाना से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार और धार के मनावर से विधायक डॉ. हिरालाल अलावा भी छात्रों की मांगों के समर्थन में यहां पहुंचे थे। बहरहाल, स्टूडेंट्स ने धरना समाप्त कर दिया है और भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।