चक्रवाती तूफान निसर्ग जो की बड़ी तेज गति के साथ महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका असर मध्यप्रदेश के कई इलाकों पर भी पड़ने वाला है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर और उज्जैन संभाग में अगले 24 घंटों में तेज बारिश होगी। यहां 50 से 60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। कुछ इलाकों में 10 से 12 सेंटी मीटर से भी ज्यादा बारिश होगी।

वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। प्रदेश के कुछ इलाकों में मंगलवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।