छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी चुनावी व्यवस्थाएं अमरवाड़ा में लागू कर दी गई भी है। वहीं नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले बीजेपी ने यहां कल कमलेश शाह को प्रत्याशी बना दिया है। शाह की उम्मीदवारी के बाद अब सबकी नजरें कांग्रेस की तरफ टिकी हुई हैं

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून हैं। नाम वापसी 26 जून तक होगी और 10 जुलाई को वोटिंग होगी। इस विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 34 हजार 330 वोटर नए विधायक का चयन करेंगे। जिसमें 1 लाख 18 हजार 10 पुरुष वोटर हैं, जबकि 1 लाख 16 हजार 315 महिला वोटर्स हैं।

दरअसल, कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव की स्थिति बनी है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान 29 मार्च को बीजेपी का दामन थामा था। उन्होंने तुरंत ही विधानसभा से इस्तीफा भी दे दिया था। जिसे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर स्वीकार कर लिया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव का ऐलान हुआ।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कमलेश शाह और छिंदवाड़ा से बीजेपी के सांसद बंटी साहू ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद 13 मार्च की रात को कमलेश शाह को बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। बहरहाल, अब सबकी नजरें कांग्रेस प्रत्याशी पर है। माना जा रहा है कि एक दो दिन में कांग्रेस की तरफ से भी प्रत्याशी का ऐलान हो जाएगा।