सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में इन्दौर से भोपाल जा रही नियो गो की एक यात्री बस ट्रक की टक्कर से खेत में पलट गई। इस हादसे में कई यात्री जख्मी हुए हैं, उन्हें मंडी थाना पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया है। दरअसल एक तेज रफ्तार ट्रक बस को ओवरटेक कर रहा था। जिसकी टक्कर से बस खेत में पलट गई।
हादसा सीहोर के नापलाखेड़ी गांव के पास कुबेरेश्वर धाम के नजदीक हुआ है। अधिक रात होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सिहोर-भोपाल बायपास से गुजर रहे लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर एंबुलेस को भी बुलाया। हादसे के सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी मिलते ही बस मालिक भी मौके पर सीहोर पहुंचा।
यह भी पढ़ें: गुना के फरार TI और ASI पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित, सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जांच एजेंसी सक्रिय
मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। बता दें नियो गो बस खेत में बुरी तरह पलटी थी। जिसमें राहगीरों की मदद से रेस्क्यू चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन तीन घंटे से अधिक चला। जिसके बाद किसी तरह सभी यात्रियों को बाहर निकला जा सका। थाना प्रभारी सुनील मेहर ने जानकारी दी कि सभी घायल भोपाल के निवासी हैं।