भोपाल। मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के दमोह जिले में तैनात प्राथमिक शिक्षिका शीला पटेल और आगर मालवा में तैनात माध्यमिक शिक्षक भेरूलाल ओसारा को राष्ट्रपति द्रोपदी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली में किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड 2025 के लिए मध्य प्रदेश के कुल 55 जिलों में से 45 जिलों में 145 शिक्षकों ने अपना पंजीयन कराया था। राज्य स्तरीय चयन समिति ने मध्य प्रदेश के 6 शिक्षकों की अनुशंसा केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजी थी, जिनमें से दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है।
यह भी पढ़ें: चूहों के कुतरने के बाद दो नवजातों की मौत पर सीएम मोहन सख्त, उच्चस्तरीय जांच के दिए निर्देश
इस खास पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षिका शीला पटेल ने अपनी कक्षा में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए मशहूर है। उन्होंने गीत, कविता, कहानी और अभिनय के माध्यम से फाउण्डेशन लिटरेसी मिशन का क्रियान्वयन किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने छुट्टी के दिनों में महिला साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन किया।
वहीं, माध्यमिक शिक्षक भेरूलाल ओसारा बच्चों में नैतिकता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने और विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए ईको क्लब और क्लैप क्लब के संयोजन के लिए जाने जाते हैं। साथ ही बच्चों को स्वच्छता, जल संरक्षण, पौधरोपण व हरित जीवन-शैली के बारे में शिक्षा देने के लिए भी जिले में मशहूर हैं।