ग्वालियर। होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने कई जगहों से हजारों लीटर गुड़ और लहान को नष्ट किया है।
रविवार सुबह से भितरवार पुलिस और करहरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर शराब बनाने के दौरान उपयोग में आने वाला लाहन को नष्ट किया।
अधिक जानकारी देकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया की आगामी होली त्योहार को मद्देनजर पूरे जिले में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले और बेचने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई का यही उद्देश्य है कि त्योहार में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब बनाने की भट्टी को जब्त किया है। इस दौरान मौके पर मिली गुड़ और लाहन भी जब्त की है। जिसकी कीमत तकरीबन 50 हजार बताई जा रही है, हांलाकि यह पहली बार नहीं है कि जब पहली बार कहीं पर इस तरह की कार्रवाई हुई है।