भोपाल। 
कोरोना संक्रमण को महामारी से बचाव के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ  नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यालय से सहायता प्रदान करने की पहल करने के साथ अब सांसद निधि से 25 लाख रुपए भी प्रदान किए हैं। 

सिंह ने  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के भोपाल जिला प्रशासन के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम व उससे प्रभावितों के उपचार एवं अति आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपये भोपाल जिला प्रशासन को प्रदान किए हैं।
गौरतलब है कि सिंह इसके पहले सिंह ने वीडियो जारी कर जनता से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस से निपटने के लिए जागरूक रहे। सिंह ने कहा था कि वे सहायता के लिए सदैव तत्पर रहे हैं और यदि किसी को कोई परेशानी हो तो उनके कार्यालय में संपर्क करें। वे मदद का हर संभव प्रयास करेंगे। इस पेशकश के बाद सिंह के ऑफिस में तीन दिनों में सहायता के लिए 30 से अधिक कॉल आए हैं। सिंह ने इन लोगों को अपने स्तर पर सहायता प्रदान की है।