प्रयागराज। संगमनगरी प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है। यहां शहर के बीचों-बीच सेना का एक विमान क्रैश हो गया। रिहायशी इलाके के तालाब में विमान गिरने से आसपास हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एयरक्राफ्ट में कुछ लोग सवार थे, लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं। एयरक्राफ्ट के गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरक्राफ्ट विद्यावाहिनी स्कूल के बगल में स्थित एक तालाब में गिर गया है। यह शहर के बीचों-बीच का इलाका है। यहां तालाब से सटा हुआ स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले 3 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिरे। वहां दलदल में फंस गए। स्थानीय लोगों ने उनको बाहर निकाला है। कुछ ही देर में सेना का हेलिकॉप्टर भी पहुंच गया। हालांकि, जहां विमान गिरा हुआ है। वहां दलदली तालाब है, चारों तरह जलकुंभी उगी हुई है। ऐसे में एयरक्राफ्ट तक कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई है।
एयरक्राफ्ट में और लोग सवार थे या नहीं, ये अभी क्लियर नहीं हो पाया है। हादसा बुधवार दोपहर 12 बजे केपी कॉलेज के पीछे हुआ। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाबिर ने बताया कि पास में स्कूल है। बच्चे प्रैक्टिकल दे रहे थे, तभी तेज लाल रंग दिखाई दिया। दो मिनट बाद पैराशूट खुल गए। जहाज तालाब में गिर गया। अब तक तीन लोगों को बाहर निकाला गया है। तीनों लोग वर्दी में थे।
प्रत्यक्षदर्शी पदम सिंह ने मीडिया को बताया कि हम लोग स्कूल कैंपस में थे, तभी रॉकेट जैसी आवाज आई। आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग दलदल में फंसे थे। हम लोग तालाब में कूद गए और 3 लोगों को बाहर निकाला। एयरक्राफ्ट मेला की तरफ से आया था।