भोपाल। मध्य प्रदेश के खाद्य और आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने SIR पर बयान देकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची में जिसका नाम नहीं जुड़ेगा, उनको राशन और सरकारी सुविधा मिलना बंद हो जाएंगी। मंत्री के इस बयान के बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के असली इरादे अब सामने आ गए हैं।

मंत्री गोविंद राजपूत ने सागर जिले के सुरखी में कहा कि अभी गांव में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम चल रहा है। सभी से अनुरोध है कि वोटर लिस्ट में नाम जरूर जुड़वा लें। क्योंकि मतदाता सूची में इस पर नाम अलग प्रकार से जुड़ रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वाओगे, तो आपको राशन, आधार कार्ड और अन्य सुविधाएं मिलना बंद हो जाएंगी। समय निकालकर अपना नाम जरूर जुड़वा लेना। हमारा भी नाम जुड़ रहा था, हमने अपना फॉर्म जमा कर दिया।'

मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मंत्री के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि SIR को लेकर भारतीय जनता पार्टी के असली इरादे अब सामने आ गए हैं। राजपूत के बयान से स्पष्ट है कि पहले भाजपा लोगों का राशन बंद करेगी। उसके बाद मुफ़्त इलाज, किसानों को खाद, महिलाओं को मिलने वाली लाड़ली बहना का पैसा, छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति और दूसरी सभी सुविधाएँ जो एक नागरिक को मिलनी चाहिए, वे भाजपा छीनना चाहती है।

कमलनाथ ने आगे कहा, 'ज़ाहिर है कि आज यह राशन पानी ख़त्म करने की बात कर रहे हैं और जल्द ही यह आरक्षण ख़त्म करने की बात भी करने लगेंगे।हमारे नेता राहुल गांधी शुरू से ही SIR को लेकर देश की जनता को आगाह कर रहे हैं। अब बिलकुल साफ़ हो गया है कि भाजपा एक तरफ़ वोटचोरी के ज़रिए अपनी सरकार बनाना चाहती है तो दूसरी तरफ़ भारतीय नागरिकों के अधिकार छीनना चाहती है। यह भारतीय लोकतंत्र पर सीधा हमला है। जनता को एक बार फिर से ग़ुलाम बनाने की कोशिश है। इसलिए कांग्रेस पार्टी के साथ ही अन्य सभी दलों और देश की जनता को इसके ख़िलाफ़ कमर कस लेनी चाहिए।'