भोपाल। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ाए एक आरोपी के तार खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। कालाबाजारी करते पकड़ाए गए आरोपी आकाश दुबे की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आरोपी के साथ नज़र आ रहे हैं।



सोशल मीडिया पर आरोपी की तस्वीर शिवराज के साथ वायरल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। और पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री कालाबाजारी के आरोप में पकड़ाए इस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे? दिग्विजय सिंह ने कहा, 'जबलपुर “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच”। शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं।' 





दरअसल पुलिस ने भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते कुल चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह सभी जेके अस्पताल के कोविड केयर सेंटर पर इंजेक्शन की चोरी कर बाहर ज़्यादा दामों में बेच रहे थे। पुलिस ने राजधानी के एमपी नगर स्थित इंदौर कवर सीट नामक दुकान के संचालक नानू सलूजा, उसके भाई अंकित सलूजा के साथ एक अन्य आरोपी आकर्ष सक्सेना को इंजेक्शन बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इंजेक्शन की कालबजारी में जेके अस्पताल के आईटी विभाग के मैनेजर आकाश दुबे का भी इसी गिरोह के साथ संलिप्तता के कारण नाम सामने आया है। वह भी अभी पुलिस की हिरासत में है।