इंदौर। इंदौर के राजवाड़ा स्थित गणेश हॉल में मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर शर्मनाक टिपण्णी करने वाले मंत्री विजय शाह इस बैठक में नहीं पहुंचे। बैठक से पहले देवी अहिल्या का स्मरण कर पुष्पांजलि दी गई। सीएम और कुछ मंत्री धोती कुर्ता पहने भगवा दुपट्टा डालकर बैठक में पहुंचे थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मध्य प्रदेश में सड़क एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि राहवीर योजना के तहत घायल को मदद करने वाले को इनाम दिया जाएगा। संबंधित व्यक्ति को रुककर तत्काल एम्बुलेंस को कॉल करना होगा और घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करनी होगी।
यह भी पढे़ं: अमेरिका ने भारत द्वारा भेजे आमों की 15 खेप वापस लौटाई, एक्सपोर्टर्स को करोड़ों का नुकसान
विजयवर्गीय ने कहा कि राहवीर योजना बहुत सारे लोगों की जान बचाने में मदद करेगी। जिस व्यक्ति को पुरस्कार मिलेगा उसे पुलिस परेशान भी नहीं करेगी।शासन का पुलिस को निर्देश है कि सहयोग करने वाले को सवाल करके परेशान न करे। विजयवर्गीय ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार ने इस बार एमएसपी 2400-2500 रुपए तय थी। सरकार ने 2600 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं खरीदा। पिछली बार से 30 लाख मीट्रिक टन ज्यादा खरीदी की है। किसानों को 20 हजार करोड़ रुपयों का भुगतान किया गया।
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि नरसिंहपुर में 26 से 28 मई तक किसान समागम होगा। इसमें कृषि आधारित उद्योगों पर चर्चा होगी और आर्गेनिक व प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। यहां वे दो लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। महिला कामगारों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। पीएम मोदी इंदौर मेट्रो, दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे।